नियमों का उल्लंघन करने पर महिला सिपाही ने दरोगा की लगाई क्लास, IPS नवनीत सिकेरा ने की तारीफ़
लखनऊ। आशियाना थाने के एलडीए पुलिस चौकी पर तैनात महिला सिपाही प्रीति सरोज ने नियमों का उल्लंघन कर रहे दारोगा की क्लास लगा दी। दरअसल, बता दे कि दारोगा अपने कुछ मित्रों के साथ देर रात में आशियाना चौराहे पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच प्रीति गश्त करते हुए वहां पहुंची। दारोगा व उनके साथियों को बिना मास्क के रात में खड़े होकर बातचीत करता देख प्रीति ने फटकार लगा दी और आगे से नियमों का उल्लंघन नहीं करने की चेतावनी दी।

इसके बाद दारोगा ने गलती के लिए माफी मांगी और साथियों के साथ वहां से अपना परिचय दिए बिना चले गए। घर जाकर दारोगा ने इंस्पेक्टर आशियाना संजय राय को फोन कर महिला सिपाही की तारीफ की। यही नहीं इस प्रकरण की जानकारी दारोगा ने आईपीएस नवनीत सिकेरा को दी। महिला सिपाही की बहादुरी देख आइपीएस ने सोशल मीडिया पर प्रीति सरोज की फोटो के साथ उनकी तारीफ करते हुए पोस्ट लिख डाली।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.