नवागत पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने संभाला चार्ज और भावुक कर गए सागर के लोगों को पूर्व सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी

सागर:- सागर नवागत पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने संभाला कार्यभार पूर्व पुलिस अधीक्षक अमित सांघी जी ने गुलदस्ता भेंट कर दीया चार्ज बता दे की नवागत पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी है सागर मैं पोस्टिंग के पहले भोपाल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ रहे हैं इसके पहले भी सागर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं

अलविदा सागर
सागर के लोगों के दिल में अपनी एक अलग जगह बना चुके पूर्व सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने सागर से जाते वक्त यह शब्द कहे जो सागर के लोगों को भावुक कर गए
*अलविदा सागर*
मेरी सागर जिले में पदस्थापना के दौरान आप सभी का अपनत्व एवं स्नेह मिला इसके लिये मैं ह्दय से आप सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ मेरा प्रयास रहा की पुलिस की समवेदंशीलता बनी रहे जिले के सभी विभिन्न व्यापारिक एवं सामाजिक संगठन,मीडिया के बंधु एवं आम नागरिकों द्वारालगातार मेरी पदस्थापना के दौरान पुलिस को अपराध नियंत्रण एवं क़ानून व्यवस्था में सहयोगप्रदान किया गया, जिसके लिये में आप सभी का ह्दय से आभारव्यक्त करता हूँ। आपका
(अमित सांघी)
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.