Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

अब सागर में भी घायल गोवंश के लिए उपलब्ध होगी हाइड्रोलिक एंबुलेंस

177

दुर्घटनाओं में घायल होने वाले गोवंश को उचित इलाज के लिए एव एक गौशाला से दूसरी गौशाला भेजने के लिए दयोदय महासंघ द्वारा अत्याधुनिक दो हाइड्रोलिक गोवंश एंबुलेंस तैयार की गई है। जिसका बुधवार को कलेक्टर दीपक सिंह ने अवलोकन किया ।इस अवसर पर पशु चिकित्सा उपसंचालक डॉक्टर आरपी यादव ,दयोदय महासंघ के महामंत्री वीरेंद्र जैन मालथौन , प्रवीण चौधरी , जितेंद्र जैन ,मौजूद थे ।

अत्याधुनिक गोवंश हाइड्रोलिक एंबुलेंस का अवलोकन करते हुए कलेक्टर दीपक सिंह ने दयोदय महासंघ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सेवा सबसे बड़ी सेवा है और इसकी माध्यम से हमारी गोवंश को सुरक्षित एवं उचित इलाज प्रदान किया जा सकता है उन्होंने कहा की आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की आशीर्वाद से दयोदय महासंघ द्वारा जो हाइड्रोलिक एंबुलेंस तैयार कराई गई है उससे सागर में गोवंश को सुरक्षा प्रदान होगी।

दयोदय महासंघ के महामंत्री वीरेंद्र जैन मालथौन ने हाइड्रोलिक एंबुलेंस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद से दोनों एंबुलेंस तैयार की गई है। इसका प्रमुख मकसद है दुर्घटना में घायल गोवंश को गौशाला तक भेजने एवं उनका उचित इलाज प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन एंबुलेंस में गौ सेवक के साथ-साथ डॉक्टर एवं दवाइयों की उपलब्धता रहेगी ।उन्होंने बताया कि शीघ्र ही आचार्य विद्यासागर जी महाराज की आशीर्वाद से इन एंबुलेंसो को जिले के लिए समर्पित किया जाएगा ।जिससे गोवंश सुरक्षित हो सकेगा, उन्होंने बताया कि दयोदय महासंघ शीघ्र ही दुर्घटनाग्रस्त गोवंश की सूचना के लिए शीघ्र ही एक हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा जिसके माध्यम से गोवंश को सुरक्षित स्थान तक ले जाकर उनका इलाज किया जाएगा।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.