Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

राम मंदिर भूमि पूजन के दिन प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर पर आधारित डाक टिकट कर सकते हैं जारी

39

अयोध्या। अयोध्या में पांच अगस्त को हाेने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर पर आधारित डाक टिकट जारी कर सकते हैं।

विश्वस्त सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि डाक टिकट पर राम मंदिर का प्रतीकात्मक माडल होने की संभावना है जबकि दूसरे में अन्य देशों में भगवान राम के महत्व का चित्रण होगा।

दूसरी ओर, अयोध्या अनुसंधान संस्थान बड़े कटआउट और पोस्टर राम मंदिर के रास्ते में सजाने की तैयारी कर रहा है। इन पोस्टर और कटआउट में अन्य देशा में भगवान राम की सांस्कृतिक पहचान और रामलीला का वर्णन दर्शाया जायेगा।

भूमि पूजन के दौरान साढ़े चार किमी के रास्ते पर रामचरित मानस का पाठ किया जायेगा। यह साकेत डिग्री कालेज से रामजन्मभूमि परिसर के बीच का मार्ग है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हेलीकाप्टर साकेत डिग्री कालेज में उतरेगा जहां से वह इसी रास्ते से भूमि पूजन स्थल को जायेंगे।

समूची अयोध्या में दीवारों पर भगवान राम के चरित्र और लीलाओं को दर्शाती हुयी कलाकृतियां उकेरी जा रही है। इन कलाकृतियों में राजा राम के जीवन और रामलीलाओं का वर्णन किया गया है।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.