Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

एक बार फिर गोलियों से दहला मुरैना,प्रेमिका को बीच बजार गोली मारकर हत्या

55

मुरैना हत्याकांड में खुलासा, प्रेमी ने ही मारी नाबालिग प्रेमिका को गोली, फिर किया सुसाइड पिछले दिनों मुरैना के लेपा गाँव में हुए गोली कांड की धमक अभी लोगों के कानों में गूंज ही रही थी कि आज एक बार फिर दिन दहाड़े गोलियां चल गई। जिले के जौरा तहसील में हनुमान चौराहे के पास एक बाजार में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, घबराए प्रेमी ने फिर खुद को भी उसी कट्टे से गोली मार ली , उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

चंबल अंचल का मुरैना जिले बंदूक की दहशत से गूंजता है पहले यहाँ के बीहड़ों में डकैतों की गोलियों की गूंज से इलाका थर्राता था तो अब जिले में बदमाश सरे आम गोलियां चलाकर बुखौफ़ होने और पुलिस की निरंकुशता का प्रमाण दे रहे हैं, पिछले दिनों लेपा गाँव में बदला लेने की नीयत से खुलेआम गोलियों से फायर हुए जिसमें 6 लोगों की जान चली गई, लोग इसे भूल भी नहीं पाए थे कि आज जिले की जौरा तहसील में बीच बाजार गोलियां चल गई।

गोली चलने से दो लोगों की मौत मौके पर ही गई, इसमें एक 14 साल की नाबालिग लड़की भी शामिल है जो बाजार में मंगलसूत्र, मोतियों की माला आदि बनाने का काम करती है, मृतक युवक का नाम विजय प्रजापति बताया जा रहा है, सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए और शवों की जांच पड़ताल कर पंचनामा बनाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.