बुलडोजर चलाने पर ओवैसी भड़के
हैदराबाद। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के बुलडोजर चलाने पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए। ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने किस कानून के तहत मुस्लिम समुदाय के घरों को ध्वस्त कर दिया है? यह स्पष्ट रूप से मुस्लिम अल्पसंख्यकों के प्रति मुख्यमंत्री के पक्षपाती रवैये को दर्शाता है। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा, कर्नाटक में जो भी हुआ वहां की सरकारों की रज़ामंदी से किया गया। मध्य प्रदेश में घर-दुकाने जलाई गई, किस कानून के तहत ये किया गया आप कानून बताइये। आस्था है तो आप सबसे पहले जो मांस बाहरी देशों में निर्यात होता है वो बैन कीजिए।
हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि आप मांस के निर्यात को बैन नहीं करेंगे क्योंकि आपको डॉलर मिलता है और वो व्यक्ति जो दिन में 100-200 रूपए कमाता है आप उसके कारोबार को बंद कराते हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक और गोवा की सरकारें रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा को नियंत्रित करने और रोकने में विफल रहीं। बता दें कि, मध्यप्रदेश के खरगौन जिले में बीते रविवार को रामनवमी के दौरान भड़की हिंसा के बाद शिवराज सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाते हुए उनकी संपत्ति को नेस्तनाबूद कर दिया है। वहीं पुलिस ने करवाई करते हुए 84 लोगों पर मामला दर्ज किया है और 3 सरकारी कर्मचारियों को अफवाह फैलाने के आरोप में निलंबित कर दिया है। खरगौन हिंसा के दौरान पथराव के आरोपियों के घरों पर प्रशासन ने अपना बुलडोजर चला दिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.