तिली तिराहा से सिविल लाइन तक बनाई जा रही रोड के बीच में लगे पौधों को उत्पाती लोगों ने किया क्षतिग्रस्त
- सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने वाले लोगों पर कराई जाएगी एफआईआर
- आमजन ऐसे असामाजिक तत्वों की सूचना हेल्पलाइन नंबर पर दें
सागर। 11 नवम्बर 2022
विकृत मानसिकता वाले असामाजिक तत्वों ने सिविल लाइंस से तिली तक बन रहे एसआर-2 के डिवाइडर पर थीम के आधार पर लगाए गए पौधों में से दो दर्जन से अधिक पौधों को विगत रात्रि क्षतिग्रस्त कर दिया। सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने वाले ऐसे विकृत मानसिकता वाले लोगों की एफआईआर कराकर दंडात्मक कार्यवाही कराई जाएगी। सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने वाले ऐसे असामाजिक तत्वों की तलाश के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कराई जा रही है। इसके साथ ही आमजन से भी अपील है कि क्षति पहुँचाने वाले लोगों की जानकारी प्रदान करने के लिए स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 07582-242829 पर तत्काल सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। उक्त अपील सागर स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला ने नगरवासियों से की है। उन्होंने कहा कि सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर में विभिन्न परियोजनाओं के तहत विकास कार्य किए जा रहे हैं। ये विकास कार्य शहर की मूलभूत सुविधाओं में सुधार करते हुए नागरिकों की बेहतर जीवन गुणवत्ता के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं। इस महत्वाकांक्षी मिशन के तहत नागरिकों की मूल आवश्यकता के लगभग प्रत्येक क्षेत्र को समाहित करते हुए चयनित कुछ परियोजना कार्य आमजन की सुविधा के लिए लोकार्पित किए जा चुके हैं, वहीं अन्य परियोजनाओं के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं और जल्दी ही इन सभी को भी पूर्ण कर लोकार्पित किया जाएगा। शहर की सरकारी सम्पत्ति आमजन की सुविधाओं के लिए है। इनकी सुरक्षा करने के लिए अपनी सक्रीय भूमिका निभाएं। सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना प्रदान करें और शहर को स्वच्छ, सुंदर व सुरक्षित बनाने में सहयोग करें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.