64 साल की उम्र में राज्यसभा सांसद अमर सिंह का हुआ निधन, सिंगापुर के अस्पताल में ली आखिरी सांस,
नई दिल्ली : भारतीय राजनीति के बड़े चेहरे और राज्यसभा सांसद अमर सिंह का 64 साल की उम्र में निधन हो गया / सिंगापुर के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली जहां लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था / वह काफी दिनों से बीमार थे / उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था / वह पिछले डेढ़ महीने से आईसीयू में थे /
5 जुलाई 2016 को अमर सिंह ने राज्यसभा की सदस्यता ली थी / उनका उत्तर प्रदेश की सियासत में तकरीबन दो दशकों का सफर रहा / एक दौर था जब वे समाजवादी पार्टी के सबसे असरदार नेता थे / उन्हें मुलायम सिंह यादव का बेहद करीबी माना जाता था / वह पार्टी के महासचिव भी बने, लेकिन समाजवादी पार्टी की कमान अखिलेश यादव के हाथों में जाने के बाद उन्हें एसपी से किनारा करना पड़ा /
6 जनवरी 2010 को उन्होंने समाजवादी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था / एसपी से अलग होने के बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का समर्थन करने लगे थे / 27 जनवरी 1956 को आजमगढ़ के राजपूत परिवार में उनका जन्म हुआ था / आज ही अमर सिंह ने बकरीद की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया था / उन्होंने लिखा था, ‘ईद उल-अज़हा की बधाई. आइए इस दिन को प्रेम और खुशी फैलाकर मनाएं /
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमर सिंह के निधन पर दुख जताया / उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘’वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री अमर सिंह के निधन के समाचार से दुःख की अनुभूति हुई है / सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी / स्वभाव से विनोदी और हमेशा ऊर्जावान रहने वाले अमर सिंहजी को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें / उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ /
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.