Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

मकरोनिया के बजरिया मैदान में जलेगा 51 फिट का रावण।

83

मकरोनिया के बजरिया मैदान में 5 अक्टूबर को 51 फिट ऊंचे रावण के पुतले‌ का दहन‌ किया जाएगा।कार्यक्रम की‌ शुरूआत शाम 6 बजे से होगी।जिसमें अतिथियों द्वारा भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना‌ के बाद रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया शामिल होंगे।जबकि नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार,मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रताप सिंह खेंगर और उपाध्यक्ष विजय विक्की गौतम भी अतिथि के रूप शामिल होंगे।रावण के पुतले का निर्माण अंतिम चरण में है।तो वहीं रावण दहन के चलते बजरिया में बुधवार को लगने वाला बाज़ार बंद रहेगा,जिसको लेकर मंगलवार को मुनादी कराई गई।इस आयोजन के संबंध में कार्यालय में बैठक रखी गई जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार ने कार्यक्रम स्थल पर रावण दहन देखने आने वाले नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पेयजल,फॉयर ब्रिगेड,पार्किंग,साफ-सफाई एवं बैठक आदि की व्यवस्था के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.