अभियान चलाकर वसूल किया 4 लाख 98 हजार का बकाया जलकर।
मकरोनिया:- नगर पालिका प्रशासन ने जलकर वसूली को लेकर चले तीन दिवसीय विशेष अभियान में शिविर के माध्यम से लगभग 4 लाख 98 हजार रूपए की राशि जुटाई।इस दौरान रविवार को गौर नगर का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य नगर पालिका अधिकारी इशांक धाकड़ ने अवैध रूप से पाए गए एचआईजी-15,एचआईजी-16 एचआईजी-21 और एचआईजी- 23 के नल कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई की।उन्होंने अवैध रूप से लगे नल कनेक्शन काटने और बकाया जलकर वसूलने के काम में तेजी लाने सूचीबद्ध तरीके से काम करने के भी निर्देश दिए।इस मौके पर निकाय के सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़, उपयंत्री आकाश राठौर पालिकर्मी सौरभ मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.