जिले के फुटपाथ पर व्यापार करने वाले संबंधित नगरीय निकायों में कराएं रजिस्ट्रेशन निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार
पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्रदान किया जा रहा है हितग्राहियों को लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्ट्रीट वेंडरों के लिए स्वनिधि योजना के द्वारा 10 हजार की राशि प्रदान की जा रही है। जिसके चलते सागर जिले में निरंतर कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार एवं समस्त नगरी निकाय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इस योजना के लिए पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर रजिस्ट्रेशन करा कर उनको योजना का लाभ प्रदान कर रहे हैं।
नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि कलेक्टर सिंह के निर्देश पर नगर निगम सागर द्वारा अभी तक 1000 हितग्राहियों को 10-10 हजार रूपये की राशि का डिजिटल ट्रांजैक्शन के माध्यम से प्रदान किए गए हैं। शीघ्र ही अन्य हितग्राहियों को प्रदान करने के लिए कटरा बाजार स्थित पंडित मोतीलाल नेहरू स्कूल में कंट्रोल सेंटर बनाया जाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दो दिवस के अंदर कलेक्टर सिंह के निर्देशानुसार समस्त पात्र हितग्राहियों को 10 हजार रूपये की राशि का ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा और वह अपना व्यवसाय को आगे बढ़ा सकेंगे। समस्त जिले के फुटपाथ पर व्यापार करने वालों से अनुरोध किया है कि वह आधार कार्ड लेकर अपने-अपने नगरीय निकायों या मोतीलाल नेहरू स्कूल कटरा बाजार पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.