सागर में हर्सोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने किया ध्वजारोहण
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पर आधारित झांकियां प्रस्तुत
सागरः- जिले में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। जगह-जगह पूरी आन-बान एवं शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। जिले का मुख्य समारोह पी.टी.सी. ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव थे।
गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण पश्चात मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। तत्पष्चात् मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया।

समारोह में हर्ष फायर एवं मार्चपास्ट आकर्षण का केन्द्र रहे। परेड की टुकडियों ने राष्ट्रगान की धुन पर तीन बार हर्ष फायर किया। मुख्य अतिथि द्वारा देश की प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगें गुब्बारे भी आसमान में छोडे़ गए। मुख्य अतिथि ने खुली जीप में कलेक्टर दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पुलिस बल, होम गार्ड, विशेष सशस्त्र बल की विभिन्न टुकड़ियों द्वारा आकर्षक परेड की गई। इस अवसर पर शासन के विभिन्न विभागों द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेष पर आधारित विभिन्न झांकियां निकाली गई।



समारोह में स्मार्ट सिटी, कृषि विभाग, मछली पालन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, आदिम जाति कल्याण, उद्यानिकी, मध्यप्रदेष आजीविका मिषन, स्वास्थ्य विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पषुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बुन्देलखण्ड दुग्ध संघ, केन्द्रीय जेल, नगर निगम आदि विभागों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गई।झांकियां में प्रथम पुरस्कार केन्द्रीय जेल, द्वितीय पुरस्कार जिला शिक्षा केन्द्र और तृतीय पुरस्कार नगर निगम को प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि ने समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों, परेड प्रदर्षन एवं झांकियां की प्रस्तुतियों के विजेताओं को पुरूस्कार एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान किये।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.