Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

खेल दिवस पर 29 अगस्त को दौड़ेगा सागर

274

सागर मानसून मैराथन-2021 का होगा आयोजन, जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

कलेक्टर दीपक सिंह की अध्यक्षता में तैयारी को लेकर हुई बैठक

सागर:- मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर मनाया जाने वाला राष्ट्रीय खेल दिवस इस साल 29 अगस्त को सागर में खास तरीके से मनाया जाएगा। आत्मनिर्भर सागर, स्वस्थ सागर और आजादी का अमृत महोत्सव के लिए ‘सागर मानसून मैराथन-2021’ का आयोजन होगा। इसमें शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी तैयारी के संबंध में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में तय किया गया कि ‘सागर मानसून मैराथन-2021’ में तीन केटेगरी होंगी। पहली 5 किमी की रन फार फन, दूसरी 10 किमी की मिनी मैराथन और तीसरी 21 किमी की हाफ मैराथन। इस आयोजन में जिला प्रशासन, सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, महार रेजिमेंट सेंटर, नगर निगम, कैंट बोर्ड, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, खेल विभाग, एनसीसी, एनएसएस, स्वास्थ्य विभाग, मकरोनिया नगर पालिका समेत कई विभाग अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस आयोजन के लिए सागर स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह राजपूत और एमआरसी के लेफ्टिनेंट कर्नल संजीत फोगाट को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला खेल अधिकारी प्रदीप अबिंद्रा सहायक नोडल अधिकारी होंगे।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.