मानवता फिर हुई शर्मसार लॉक डाउन में मरीज हाथ ठेले पर जाने को मजबूर
सागर:- सोमवार को सागर के मकरोनिया में एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला जब एक बुजुर्ग आदमी बुजुर्ग महिला को हाथ ठेले से ले जाता हुआ दिखा

पूछने पर बताया कि तबीयत खराब थी इसीलिए ले जा रहे हैं कोई साधन मिला नहीं 108 पर फोन लगाने की बात पूछी गई तो बुजुर्ग महिला की बच्ची का कहना था फोन लगाया था लेकिन 108 आई नहीं इसीलिए हाथठेले पर ले जा रहे हैं यह मार्मिक दृश्य लॉक डाउन के दौरान प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े करता हैं एक तरफ सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं वही इस तरह के मार्मिक दृश्य मन को विचलित करते हैं और प्रशासन पर सवाल खड़े करते हैं

बुजुर्ग इतने गुस्से में थे कि कुछ बोलने तैयार नहीं थे दोपहर 12:00 का समय तेज गर्मी उम्रदराज और पता नहीं कहां कितनी दूर से लेकर आ रहे यह बुजुर्ग दंपत्ति कौन है क्या नाम है कहां से आ रहे हैं कहां जा रहे हैं यह तो पता नहीं चला लेकिन यह दृश्य जरूर सभी को विचलित करेगा प्रदेश के मुखिया को इस ओर ध्यान देकर लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए