UAE के मार्केट में लगी ऐसी भीषण आग, कई किमी दूर से दिखा धुआं! देखें VIDEO
संयुक्त अरब अमीरात के अजमान मार्केट में कल भयंकर आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग बुझाने के लिए दमकल की करीब 7 गाड़ियों को लगाया गया. भयानक लपटों के बीच धुएं के काले बादल की तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया में वायरल हो गई. आग ने कई दुकानों को चपेट में ले लिया. बताया जाता है कि आग का धुआं पूरे इलाके में फैलने की वजह से पास के अस्पतालों को खाली कराना पड़ा. अभी ये पता नहीं लगाया जा सका है कि आग कैसे लगी लेकिन माना जा रहा है कि एक ईरानी मंडी से शुरू हुई आग, पूरे बाजार में फैल गई. हालांकि, कोरोना वायरस की महामारी के चलते इलाका खाली था. इसलिए जान के नुकसान की आशंका कम है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.