एफएसएल सागर में ही यथावत रहेगी -शैलेंद्र जैन
सागर:- विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि सागर में संचालित राज्य न्यायालय विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के संबंध में मुझे सोशल मीडिया एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई की सागर की एफएसएल को भोपाल स्थानांतरित किया जा रहा है इस संबंध में मैंने भोपाल में पदस्थ उच्च अधिकारी (ए डी जी) जी पी सिंह से इस विषय की जानकारी ली उन्होंने बताया कि शासन का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है परंतु उच्च न्यायालय तक पहुंचे कुछ प्रकरणों को मद्देनजर रखते हुए कुछ प्रशासनिक अधिकारियों को भोपाल में अस्थाई रूप से शिफ्ट किया है सारे तकनीकी अधिकारी सागर में पदस्थ हैं और सारे कार्य सागर से ही संचालित होंगे।
इस संबंध में विधायक जैन ने कहा कि यह जनभावनाओं से जुड़ा हुआ विषय है और हम किसी भी कीमत पर एफ एस एल को भोपाल या कहीं और स्थानांतरित नही करने देंगे जो अस्थाई व्यवस्था शासन ने की है इसके संबंध में भी आगामी 7मार्च से आयोजित बजट सत्र में चर्चा की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.