कलश यात्रा के साथ मकरोनिया गायत्री नगर में श्रीमद् भागवत कथा शुरू
सागर:- मकरोनिया के रामलला वार्ड के गायत्री नगर में कलश यात्रा के साथ सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया।यह कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए कथा स्थल पहुची जहाँ विधिवत पूजन किया गया।इस दौरान पूरे वार्ड का माहौल धर्ममय नजर आया,कथा के मुख्य यजमान श्रीमती सुधा पवन शर्मा है।प्रथम दिवस की कथा में कथा व्यास पंडित अजय कृष्ण रसिक ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए धुंधकारी और गोकर्ण की कथा सुनाई कथा में बहुत ही सुखद अनुभूति के साथ परिवार व बच्चों को संस्कारित बनाने की शिक्षा दी कथा में उन्होंने कहा कि भागवत ही ऐसी कथा है जिसमें मनुष्य प्रेत योनि से भी तर जाता है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में भजन करते रहना चाहिए।

रसिक महाराज ने अपनी कथा में आगे कहा कि भागवत कथा सुनने मात्र से प्राणी के सारे दुख दूर हो जाते हैं जहां कहीं भी भागवत कथा होती है हमें जरूर श्रवण करना चाहिए एक घड़ी आधी घड़ी जितना भी समय मिले भगवत भजन में और कथा में जरूर देना चाहिए पहले दिन की कथा में बारी बाई हरलाल साहू जयंती मौर्य मंजू लता सैन ओमवती वर्मा चंदा भोले सेन गोरा साहू मालती साहू सरस्वती राय रचना ठाकुर दीक्षित जी नरेंद्र तिवारी अजय पटेरिया रुकमणी देवी श्रीमती राधा राठौर मुन्नी साहू अर्चना तिवारी किरण शर्मा प्रहलाद राय रेखा राय दुबे मौसी राजकुमार साहू श्रीमती बृजेश गौतम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण की
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.