पिता का कत्ल करने वाले बेटे को 48 घंटे में पुलिस ने पकड़ा
सागर कैंट थाने में दिनांक 16.07.2020 को फरियादी अंकित पिता कन्हैया लाल बंसल उम्र 20 साल निवासी
मसवासी बहेरिया ने रिपोर्ट लिखवाई कि उसका पिता कन्हैया लाल बंसल का शव ग्राट घाटी मसवासी वहेरिया पर पढा है जिसकी रिपोर्ट पर मर्ग क्रमाक 34/20 धारा 174 जाफौ 0 कायम कर जांच में लिया गया है जांच के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक कन्हैया लाल की गला दवाकर हत्या कराना पाया गया जिस पर अपरध क्रमाक 540/20 धारा 302 ताहि ० का प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस घटना के बाद सागर पुलिस अधीक्षक महोदय अमित सांघी अति.पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया,नगर पुलिस अधीक्षक मनभरन प्रजापति महोदय के निर्देशन में निरी प्रशांस सेन थाना प्रभारी थाना केंट के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सघन्नता एवं सक्रियता से अज्ञात आरोपी के संबंध में गावं मसवासी बहेरिया एवं आस पास के व्यक्तियों से सूक्ष्मता से पूछताछ की गयी जिन्होने मृतक के पुत्र अंकित पर संदेह जाहिर किया। जिसे अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ की गयी पूछताछ में पुत्र ने जुर्म करना कबूल करते हुए बताया कि मेरे पिता मेरी पत्नी शोभा बसल के हाथों की उगिलियां एवं कान काट दिए थे पैर में भी गंभीर चोटे पहुंचाई थी और उसको चारित्रिक रूप से बदनाम करता था एवं मृतक पिता ने मुझे फसवाने की धमकी दी थी इस कारण से मुझे अपने पिता से नफरत हो गयी थी इसलिए अपने ने पिता से बदला लेने योजना बनाई और दिनांक 15.07.2020 की रात्रि में पिता को अपनी मोटर साईकिल अपाची क्रमाक एमपी 15 एनए 8697 पर बैठाकर ग्राट घाटी मसवासी बहेरिया पत्थरों के पीछे सुनसान में ले जाकर अपने हाथों से अपने पिता का गला दवाकर हत्या करना बताया तथा इसके मृतक पिता ने
इसकी मां का कान काटा था मुह से वाये कान की लोडी काट दी थी। आरोपी को दिनांक 18.07.2020 की रात्रि में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व अन्य साक्ष्य एकत्रित कर जप्त किये गये है।
48 घंटे में किया आरोपी को गिरफ्तार पुलिस कप्तान ने किया पुरस्कृत सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी जी द्वारा सराहनीय कार्य में लगे अधि/ कर्मचारियों के उत्साह वर्धन हेतु नगद राशि से पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
निरीक्षक प्रशान्त सेन थाना प्रभारी थाना केंट, उपनिरीक्षक जे जे चौधरी, प्र आर राजपाल सिंह, प्रधान आर प्रवीण, आर आशीष सिंह गौतम, आर मनीष तिवारी, आर लखन सिंह आर दीपक कुमार, आर भवानीशंकर आर अभिषेक, आर धमेन्द्र का विशेष योगदान रहा
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.