सोनू सूद ने खेतों में हल चलाने के लिए अपनी बेटियों का उपयोग करने वाले किसान को भेजा ट्रैक्टर।
बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा में अपने विलेन वाले अवतार को लेकर पहचाने जाने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) रियल लाइफ हीरो बनकर उभरे हैं बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदो की मदद कर उनके महीसा बन गए हैं. एक बार फिर से सोनू सूद ने आज साबित कर दिया है ये टाइटल उनके लिए गलत नहीं है. सोनू सूद ने कुछ ही घंटो के भीरत अपने वादे को निभाते हुए एक गरीब किसान के परिवार के घर ट्रैक्टर पहुंचा दिया है. दरअसल, किसान परिवार का एक वीडियो वायरल होने पर सोनू सूद ने ये दरियादिली दिखाई है. सोशल मीडिया पर गरीब किसान परिवार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो आंधप्रदेश का बताया जा रहा था. वीडियो में एक मजबूर किसान अपनी दो बेटियों से ही खेत जुतवा रहा था. उसके पास इतने पैसे ही नहीं थे कि वो बैल किराए पर ले सके. वीडियो में लड़कियां जिस मेहनत से खेत को जोत रही थीं, वो देख सभी का दिल पिघल गया. सोनू सूद ने आगे आकर इस परिवार की मदद करने का ऐलान कर दिया था. और कुछ ही घंटो में उन्होंने इस परिवार के घर ट्रैक्टर पहुंचा दिया
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.