SP ने आरक्षक को प्रशस्ति पत्र और नकद इनाम दिया
पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया यातायात आरक्षक को अपने कार्यलय में तलब कर प्रशस्ति पत्र के साथ साथ नकद इनाम..
सागर–/ बात 13 जून कि हैं जब सुबह एक छोटी बच्ची जो अपने परिवार से भटक कर मकरोनिया चौराहे की तरफ अकेली आ गई थी बच्ची को रोता देख किसी ने आरक्षक योगेंद्र ठाकुर जो मकरोनिया
चोराहे पर ड्यूटी कर रहे थे को सूचना दी की एक छोटी 4,5 साल की बच्ची रो रही है घर का नाम पता नहीं बता पा रही है आरक्षक ने तुरंत संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्ची को गोद में उठाया और उसको नाश्ता करवाते हुए आराम से पूछताछ करने पर बच्ची टूटा फूटा पता बता पाई पूरी जानकारी ना मिलने पर आरक्षक ने तत्परता दिखाते हुए अपनाते हुए पुलिस के सभी ग्रुपों में बच्ची का फोटो वायरल किया और बच्ची को लेकर थाना मकरोनिया पहुंचे आरक्षक के प्रयासों से थोड़ी देर में उसके माता-पिता और घर का पता मालूम हो गया
जिससे बच्ची को सुरक्षित माता-पिता को सौंपा जा सका पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी को जैसे ही आरक्षक की
Related Posts
कर्तव्य परायणता की जानकारी लगी उन्होंने तत्काल अपने ऑफिस में बुलाकर आरक्षक को प्रशस्ति पत्र और ₹500 नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया एवं आरक्षक के कार्य की सराहना की भविष्य में भी इसी प्रकार अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया !
राहुल रजक🖊