दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ सफल समापन
सागर:- मकरोनिया में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का रविवार को हुआ सफल समापन इस आयोजन के अंतिम दिन फाइनल मैच बोथराइ क्लब और प्रगति क्लब मकरोनिया के बीच आयोजित हुआ।जिसमे बोथराइ क्लब ने 3 सेट में से 3 सेट जीत कर विजेता पुरुस्कार अपने नाम किया। विजेता टीम को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप लारिया ने पुरुस्कार वितरण कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधयाक प्रदीप लारिया ने कहा कि मकरोनिया नगर पालिका विकास के नए आयाम लिख रही है और यहां निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं मकरोनिया को स्मार्ट और खूबसूरत बनाने में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी लेकिन युवाओं के लिए यहां खेल की कोई व्यवस्था नहीं थी जिसे देखते हुए आगामी वर्ष से प्रति वर्ष खेल महोत्सव मकरोनिया में आयोजित किए जाएंगे।
वॉलीबॉल टूर्नामेंट के आयोजक पूर्व एल्डरमैन मधुकर जाटव ने बताया खेल से व्यक्ति का शारीरिक ही नही मानशिक विकास भी होता है और हम सभी इस कोरोना काल में देख भी चुके हैं की इस बीमारी से लड़ने के लिए शारीरिक ताकत होना बहुत जरूरी है और इस शारीरिक ताकत को बढ़ाने के लिए खेल बहुत अच्छा साधन है और हमारे विधायक प्रदीप लारिया जी जो खुद एक स्पोर्ट्स मैन है उनका भी सपना रहता है कि युवाओं का खेल के प्रति रुचि बड़े हैं और अपनी प्रतिभा निखारने का उन्हें मौका मिले इसी उद्देश्य को लेकर यह वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मेरे द्वारा किया गया है आज जिसका सफल समापन हुआ है जिसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं
इस अवसर पर मकरोनिया नगर मंडल अध्यक्ष कपिल कुशवाह गोकुल सिंह ठाकुर,शैलेन्द्र ठाकुर,
विवेक सक्सेना, केदार शर्मा राजेस्वर सेन, हरलाल साहू, अशोक पटेल,उपस्तित रहे
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.