Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

लोकसेवा केन्द्रों के व्हाटसएप नंबरों से घर बैठे सेवाओं का लाभ उठायें

194

सागर:- कलेक्टर दीपक सिंह ने समस्त लोक सेवा केन्द्रों के संचालकों को निर्देषित किया है कि अपने-अपने केन्द्रों के व्हाट्सएप नम्बरों का सर्वजनिक स्थानों पर प्रचार-प्रसार करें जिससे अधिक से अधिक व्यक्तियों को घर बैठे सेवा का लाभ प्राप्त हो सकें। लोक सेवा केन्द्र के प्रबंधक अभिनव जैन ने बताया कि जिले के निम्म केन्द्रों के नम्बर इस प्रकार है-
लोक सेवा केन्द्र बंडा के मो.नं. 9098656165, देवरी के मो.नं. 7999123412, शाहगढ के मो.नं. 9926626386, सागर के शहरी मो.नं. 8269301159, सागर ग्रामीण के मो.नं. 9179464089, खुरई के मो.नं. 9109583375, बीना के मो.नं. 8982782490, मालथौन के मो.नं. 8819044389, राहतगढ़ के मो.नं. 7566022769, जैसीनगर के मो.नं.9981272443, केसली के मो.नं. 7067669091, गढाकोटा के मो.नं. 9340480508 रहली के मो.नं. 9770759033 पर नागरिक संपर्क कर लोक सेवा केन्द्रों की सेवाए प्राप्त कर सकते है।          

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.