ललितपुर के युवक की सागर के गढ़पहरा में मिली थी लाश हत्या का 48 घंटे में हुआ खुलासा पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
सागर:- केन्ट थाना अंतर्गत दिनांक 01.03.2022 को शाम करीब 5.30 बजे संदीप यादव नामक व्यक्ति द्वारा कैंट थाने में फोन पर जानकारी दी कि गढपहरा के पुराने कुले के अंदर वाले कमरे में एक डेड वाडी पड़ी हुई है सूचना मिलने पर कैंट थाना पुलिस की टीम गढ़पहरा पुराने किले घटना स्थल पहुँचा जहाँ किले के अंदर वाले कमरे में एक डेड वाडी संदिग्ध अवस्था में बरामद हुई जिसके सिर मुंह नाक व कपड़े खून से लतपथ थे तत्काल घटना की सूचना बरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिसके बाद सूचना देने वाले संदीप यादव की ओर से अज्ञात मृतक के संबंध में मर्ग क्र 0/22 धारा 174 सीआरपीसी का दर्ज किया गया बाद में एफएसएल यूनिट एवं डॉग स्कॉड बुलवाया गया एवं बारीकी से घटना स्थल व शव निरीक्षण एफएसएल अधिकारियों की उपस्थिति में की गई । रात्रीकालीन समय होने से डेड वाडी को सुरक्षित जिला चिकित्सालय सागर की मरचुरी में रखवाया किया गया। प्रातः कालीन अज्ञात डेड वाडी की पहचान की गई जो पहचान कर्ता अंकित सेन द्वारा उपरोक्त मृतक की पहचान राजू सेन पिता रमेशचंद सेन उम्र 35 वर्ष निवासी लकडयापुरा थाना सदर कोतवाली जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश के रूप में की गई।
मर्ग जांच पर मृतक के हत्या होना पाये जाने पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्र. 136/22 धारा 302 भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त अपराध के संबंध में पुलिस अधीक्षक सागर तरुण नायक द्वारा अज्ञात आरोपी की त्वरित पतारसी कर गिरफ्तारी व हत्या के खुलासे हेतु निर्देशित किया गया । जो अति पुलिस अधीक्षक सागर विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक सागर रवीन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम बनाकर हत्या के संबंध में आये साक्ष्यों के अनुसार संदेही 1. कपिल पिता मनमोहन सेन उम्र 38 वर्ष निवासी जाखौरा जिला ललितपुर उ.प्र. को दस्तयाब किया गया। जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया एवं पूर्व समय में कपिल सेन की पत्नि के साथ मृतक राजू सेन के प्रेम संबंधों के चलते पुरानी बुराई होने के कारण कपिल सेन द्वारा अपने दोस्त छोटू कुशवाहा निवासी कचनौंदा को 20 हजार रूपये का लालच देकर हत्या करने के लिये उत्प्रेरित किया गया जो छोटू कुशवाहा निवासी कचनौदा जिला ललितपुर को दस्तयाब कर पूछताछ की गई पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि कपिल सेन निवासी ललितपुर के कहने एवं 20 हजार रुपये देने की बात पर तैयार होकर छोटू कुशवाहा मृतक राज सेन को दिनांक 27.02.2022 को अपनी मोटर साईकिल क्र. UP 94X 7347 हीरो होण्डा सीडी डीलक्स में शाम करीबन 4.00 बजे गढ़पहरा मंदिर में दर्शन करने के बहाने ललितपुर से लेकर आया था जो दर्शन करने के बाद राजू को लेकर गढ़पहरा के पुराने खंडहर किले की ओर ले गया एवं किले के अंदर वाले कमरे में सुनसान जगह पर बड़े पत्थर से सिर में मारकर लहू लुहान कर दिया फिर हाथ से गला दबाकर राजू सेन की निर्मम हत्या कर दी।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो होण्डा सीडी डीलक्स UP 94 X 7347 एवं 500 रुपये नगद जप्त किया गया है एवं घटना में संलिप्त आरोपीयान 01 कपिल पिता मनमोहन सेन उम्र 38 साल निवासी जखोरा हाल बंसत विहार कालोनी ललितपुर 02- छोटू पिता रामश्वरुप कुशवाहा उम्र 19 साल निवासी ग्राम कचनोदा जिला ललितपुर (उ.प्र.) को गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायालय मैं पेश किया जायेगा
पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने इस अंधे कत्ल का 48 घंटे में आरोपियों को पकड़कर खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.