Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

कुंडलपुर जा रहा था परिवार सानौधा में ट्रक और कार की भीषण टक्कर।

770

परसोरिया- सानौधा थाना के पास चौधरी पेट्रोल पम्प के सामने मोड़ में हुआ भी साथ-साथ हादसा। सागर मकरोनिया अकुंर कालोनी निवासी प्रेमचन्द्र जैन का परिवार कुण्डलपुर जाते समय सुबह 7.30 बजे हुआ दुर्घटना का शिकार।बता दे जैन परिवार अपनी आईटेन गाड़ी से कुण्डलपुर जा रहे थे। चौधरी पम्प के पास मोड़ में ट्रक और कार की आमने सामने भिड़त हो गई।वही ट्रक चालीस फुट गहरे नाले में गिरा वही कार दूसरी तरफ फिसल गई।

कार में सवार पुरुष, महिलाये गभींर रूप से घायल हो गई।जिनको पम्प के कर्मचारियो एवं मौके पर पहुँची डायल 100 के पायलेट दिवाकर सेन,प्रधान आरक्षक रामचंद्र दुबे,कमलेश देवलिया ने तत्काल गाड़ी के बाहर निकाला।वही ड्राईवर गाड़ी में ही फसा रहा जिसे निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई। घायलो को डायल 100 एवं 108 और प्रायवेट वाहनो से जिला चिकित्सालय भेजा गया।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.