Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

मकरोनिया के आवास योजना के हितग्राहियों की आखिरी किष्त शीघ्र होगी जमा-विधायक लारिया

121

हाट बाजार, मकरोनिया चैराहे का सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्यो पर हुई चर्चा

सागर:- विधायक लारिया ने आज नगर पालिका परिषद् मकरोनिया के कार्यालय में परिषद् की सी.एम.ओ. की उपस्थिति में समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में आवास योजना प्रगतिरत कार्य, कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, विकास कार्यो जैसे विषयों पर चर्चा की। श्री लारिया ने कहा कि आवास योजना अंतर्गत जितने भी आवास स्वीकृत हुये है उन हितग्राहियों को उनकी रूकी हुई किष्तो का शीघ्र निराकरण कर उनके खातों में राषि समायोजित की जाये तथा नये हितग्राही जिनके प्रकरण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति हेतु लंबित है उनका भी निराकरण किया जाये। नगर पालिका में 3177 आवास योजना के हितग्राहियों के लंबित प्रकरण है जिनमें लगभग 897 का निराकरण विभाग द्वारा किया जा चुका है। शेष लंबित प्रकरणों की जांच चल रही है। विधायक लारिया ने कहा कि उक्त प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण किया जाये एवं हितग्राहियों को शीघ्र आवास की राषि मिले इस हेतु उनके लिए पट्टे एवं विस्थापन की भी कार्यवाही करें। नगर पालिका चैराहे का सौंदर्यीकरण कार्य की एक विस्तृत योजना बनाए सड़क के दोनों ओर पाथवे स्ट्रीट लाईट, हाकर जोन आदि का निर्माण करे रजाखेड़ी हाट बाजार जो बुधवार एवं रविवार को लगता है उसे सुव्यवस्थित कर व्यवस्थित ढंग से लगाये जाने का कार्य करें। हाट बाजार में आवष्यक सुधार कार्य करें स्ट्रीट लाईट एवं अन्य सुविधाओं का भी विस्तार करें। खेल मैदान निर्माण व वाहन पार्किंग, नालों का निर्माण कार्य के साथ-साथ वर्तमान में निर्माणधीन कार्यो की गुणवत्ता पर भी विषेष ध्यान दिया जाये। बैठक में मकरोनिया सीएमओ, उपयंत्री एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहें।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.