मंत्रीजी की फिसली जवान अपनी ही पार्टी को नकली राम नाम भगवा धारण करने वाली पार्टी कह गए
सागर। मध्यप्रदेश में आगामी उपचुनाव से पहले दोनों ही राजनीतिक दल एक्शन मोड में आ चुके हैं। आगामी उपचुनाव में सबकी नज़रें ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं पर है, मज़ेदार बात यह है कि बागी नेताओं को कांग्रेस छोड़े 6 महीने होने को आए हैं लेकिन कांग्रेस को यह नेता अपने ज़हन से पूरी तरह से उतार नहीं पाए हैं। अक्सर अपने बयानों में बागी नेता कांग्रेस को कोसते कोसते बीजेपी को कोसने लग जाते हैं।
कुछ ऐसा ही हाल सोमवार को सागर में हुआ जब सुरखी विधानसभा सीट से पूर्व कांग्रेसी विधायक गोविन्द सिंह राजपुत कांग्रेस को कोसते कोसते बीजेपी को कोसने लगे। दरअसल गोविन्द सिंह राजपुत अपने विधानसभा क्षेत्र में लगभग 300 गांवों का तेरह दिनों तक भ्रमण करने के बाद सागर के पहलवान बाबा मंदिर पहुंचे थे। वहां पर स्थानीय मीडिया से बातचीत करने के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी नकली राम नाम का और नकली भगवा झंडे का धारण करती है। दरअसल गोविन्द सिंह राजपुत कांग्रेस को कोसना चाहते थे लेकिन आदतन लंबे समय से बीजेपी को कोसते आ रहे इसीलिए मीडिया से बात करते करते हैं कांग्रेश की जगह बीजेपी को ही नकली राम नाम का और नकली भगवा झंडे का धारण करने वाली पार्टी कह गए जरा कोई मंत्री जी को समझाएं कि वह कांग्रेस में नहीं भाजपा में हैं अगर शीर्ष नेतृत्व से नाराज हो गया तो कहीं टिकट ही ना बदल जाए
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.