एसआई की मनमानी पुलिस अधीक्षक ने मौके पर ही किया निलंबित
डंफरवाले से 50 हज़ार मांगने वाले प्रोबेशनर एसआई को एसपी ने ऑन स्पॉट किया निलंबित
सागर:- कुछ दिन पहले ही सागर से देवरी पहुंचे प्रोवेशनर एसआई विवेक शर्मा को सागर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने मौके पर ही सस्पेंड कर दिया, जब वे देवरी से 10 किलोमीटर दूर डोंगर सलैया रोड पर रेत डंफर वालो से वाले से 50 हजार रुपयों की मांग कर रहे थे । इस बात की शिकायत मौके से ही ट्रक वालों ने सागर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह से कर दी है । घटना पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित करते हुए 5 मिनट में मौके से जाने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि यदि उन्होंने 5 मिनट में मौका नहीं छोड़ा तो वे उन्हें 151 में गिरफ्तार भी करवा देंगे

पुलिस अधीक्षक ने इस बात की भी नाराजगी जताई कि प्रोबेशन पीरियड में बिना किसी आदेश के वह किस आधार पर ट्रकों को रोक रहे थे। जब एसपी ने उनसे सवाल किया तो इस बात का कोई जवाब नहीं दे पाए । एसआई विवेक शर्मा का कहना था कि उनके सामने से रेत से भरे ट्रक जा रहे थे जिस पर उन्होंने कार्रवाई की है परवीक्षा अवधि में इस तरह की मनमानी कार्रवाई पर एसपी सिंह ने इस मामले की शिकायत पुलिस मुख्यालय में करने साथ ही प्रोबेशन पीरियड में नौकरी से हटवाने की कार्रवाई करने की भी बात कही है यह बातें एक वायरल ऑडियो में सामने आई है
वाक्या आज सुबह 7 बजे का है जब देवरी में नए-नए पहुंचे एसआई विवेक शर्मा ने तीन रेत के डंफर् रोक लिए। इनकी रॉयल्टी उन्होंने अपने पास रख ली और मौके पर एक आरक्षक अनिल कुमार को छोड़ कर चले गए । इस दौरान ट्रक मालिकों ने एसआई विवेक शर्मा से मोबाइल फोन का वीडियो चालू करके बात की और उनसे इस बात को जानना चाहा कि जब कोई आदेश नहीं है तब किस आधार पर ट्रकों को रोक रहे हैं साथ ही तीन ट्रकों के अलावा बाकी ट्रकों को किस आधार पर जाने दे रहे हैं उन्होंने यह भी पूछा कि वह 50 हजार किस आधार पर मांग रहे हैं जिसका वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
जब इस इस मामले को लेकर ट्रक चालकों ने सागर पुलिस अधीक्षक से बात की तो सागर पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसआई विवेक शर्मा को फोन पर ही निलंबित कर दिया ट्रक चालकों के द्वारा पुलिस अधीक्षक से की हुई बात का ऑडियो और एसआई का वीडियो वायरल हुआ तो आम लोगों के द्वारा पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही की तारीफ की जा रही है
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.