Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

ममता को इंसाफ दिलाने उठी चिंगारी,अब बनती जा रही है ज्वालामुखी

174

अब ममता को इंसाफ दिलाने मैदान में उतरा रायकवार समाज।

जल्द इंसाफ न मिलने पर व्यापक आंदोलन की हो रही तैयारी।

नरसिंहपुर-करेली की होनहार छात्रा ममता रायकवार की मौत की गुत्थी सुलझाने का नाम नही ले रही है,और इस मामले में जल्द इंसाफ न मिलने से अब समाजसेवी संगठनों एवं रायकवार समाज के सब्र का बांध भी अब टूट रहा है,ममता को इंसाफ दिलाने अब रायकवार समाज सड़कों पर आ चुका है,और अब व्यापक आंदोलन की तैयारी भी हो रही है।


👉सागर में रायकवार समाज द्वारा ममता को इंसाफ दिलाने समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजू रायकवार की अगुवाई में सागर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द ममता के मामले की उच्चस्तरीय जांच एवं दोषियों को सजा दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा है, एवं जल्द कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।


👉हालांकि इस मामले में प्रदेश सरकार के दखल के बाद नरसिंहपुर एसपी द्वारा एसडीओपी करेली को जांच के आदेश दिए गए हैं और पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है,किन्तु ममता के परिजन एवं समाज के व्यक्ति इस मामले में अब बिल्कुल भी ढील देने के पक्ष में दिखाई नही दे रहे,और अब यह चिंगारी धीरे धीरे ज्वालामुखी में परिवर्तित होती नजर आ रही है।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.