Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

नवगठित नगर परिषद् कर्रापुर का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

123

विधायक प्रदीप लारिया ने कर्रापुर के विकास के लिए रखी मांगे मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी सौगात।

कर्रापुर/सागर:- नवगठित नगर परिषद् कर्रापुर में सोमवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत 13 पार्षदगणों ने शपथ ग्रहण की। यह समारोह नगर परिषद् कार्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें प्रशासक एवं नायब तहसीलदार आदर्श जैन ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत समस्त पार्षदगणों को शपथ ग्रहण करवाई।

समारोह के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि सांसद राजबहादुर सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता नरयावली विधायक प्रदीप लारिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विधायक प्रदीप लारिया ने अपने उद्घोषण के दौरान कहा कि नगर परिषद् वर्तमान शिशु अवस्था में है इसके विकसित करने की आवश्यकता है, इसमें नगर वासियों के सहयोग की आवश्यकता है। विधायक प्रदीप लारिया ने नवगठित निकाय के विकास एवं आवश्यकता हेतु मंत्री भूपेंद्र सिंह से विभिन्न मॉग रखी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय भूपेन्द्र सिंह द्वारा नवगठित नगर परिषद् हेतु 26.40 करोड़ रूपये के अमृत 2.0 योजना अंतर्गत पेयजल आपूर्ति हेतु, 2 करोड़ रूपये की विशेष निधि, 35 लाख की जे0सी0बी0 क्रय हेतु, 30 लाख रूपये के ट्रेक्टर-ट्रॉली क्रय हेतु, 8 लाख रूपये के 05 नग पानी टेंकर क्रय हेतु, 02 लाख चलित शौचालय हेतु एवं 05 लाख रूपये के वेक्यूम एम्पटियर क्रय किये जाने की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की गयी। साथ ही निकाय क्षेत्रांतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लगभग 575 आवास 15 दिवस के भीतर सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के सीधे खातों में ट्रांसफर की जायेगी। साथ ही मंत्री जी ने यह भी घोषणा की कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत कर्रापुर में बनने वाले प्रथम आवास में सांसद राजबहादुर सिंह एवं नरयावली विधायक इंजी प्रदीप लारिया के साथ स्वयं भोजन करने आयेगे। साथ ही कर्रापुर को स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए नगरवासियों से आग्रह किया कि निकाय की स्वच्छता को सर्वोच्च श्रेणी में रखने का प्रयास करें। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अरविन्द जैन ने किया एवं आभार महेश नेमा ने माना। इस मौके पर नगर परिषद् कर्रापुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमति मीरागुलाब अहिरवार, उपाध्यक्ष श्रीमति वर्षा शैलेन्द्र राजपूत, पार्षद सीतारानी पटैल, लोकेन्द्र सिंह, श्रीमति रानी अहिरवार, ममता लखन पवार, जितेन्द्र पर्वत सिंह, माधव सिंह ठाकुर, मोहन अहिरवार, प्रशांत अहिरवार, सौरभ जैन, अनीता पुष्पेन्द्र सिंह, कौशिल्या चंद्रभान सिंह, कमलेश दुलीचंद पटैल एवं कु0 स्वाती घोषी के साथ नगर पालिका अध्यक्ष माननीय श्री मिहीलाल अहिरवार जी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार जी, श्री कलेक्टर सिंह जी, डॉ. गोविन्द सिंह वकील साहब, श्री प्रभुराम पटेल श्री जाहर सिंह जी, कपिल कुशवाहा, मण्डल अध्यक्ष दिलीप नायक, श्याम तिवारी, अशोक सिंह पठरिया, अजीत सिंह चील पहाड़ी, भरत सिंह घोसी, भानू प्रताप सिंह सिमरिया, चंद्रभान कुर्मी, चंद्रहास सिंह, राजा रिछारिया, विवके सक्सेना, बलवंत सिंह जी, अंकित तिवारी सापट के अलावा निकाय के कर्मचारी एवं भारी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.