तीन दिवसीय बेबीनार का हुआ समापन।
सागर।पीटीस सागर द्वारा तीन दिवसीय वेविनार आयोजित किया गया जिसमे कई राज्यो के उपनिरीक्षक से लेकर पुलिस अधीक्षक स्तर के 200 अधिकारियों ने भाग लिया वेविनार कि संबंध में जानकारी देते हुये पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया के पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस प्रशिक्षण शाला के द्वारा तीन दिवसीय वेविनार विषय इंटर पोल- लुक आउट नोटिस-प्रोसीजर फ़ॉर सम्मनिंग ऑफ अककुसड पर्सन फ्रॉम फ़ौरन कॉउंटरी वीसा केसेस का सुभारंभ किया गया है।

उक्त वेविनार में मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र,गुजरात,हरियाणा, राज्य के उपनिरीक्षक से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 200 अधिकारियों ने भाग लिया उक्त वेविनार का उद्घाटन उद्धबोधन श्रीमती अरुणा मोहन राव स्पेशल पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिया गया एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमती अनुराधा शंकर भी उपस्थित रही वेविनार में व्याख्यान श्री साई मनोहर पुलिस महानिरीक्षक लोकायुक्त भोपाल एवं श्रीमती मोना पुरोहित डीन लॉ कॉलेज भोपाल द्वारा दिया गया

बेबीनार के समापन अवसर पर श्री आशीष श्रीवास्तव अपर जिला न्यायाधीश द्वारा वीजा संबंधी मामलों के संबंध में व्याख्यान दिया गया,एवं श्री चंदन पांडे अधिवक्ता माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा विदेशी साक्षयो और अभियुक्तों को समन की प्रक्रिया एवं श्री जितेंद्र गुप्ता सहायक प्राध्यापक स्टेट लॉ कॉलेज भोपाल द्वारा इंटरपोल से संबंधित विषयों पर व्याख्यान दिया गया दिनांक 5 सितंबर को सीनियर पब्लिक प्रॉसिक्यूटर सीबीआई नई दिल्ली से श्री प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा इंटरपोल लुकआउट नोटिस से जुड़े हुए केशो की विवेचना संबंधी केस स्टडी एवं श्री जितेंद्र सिंह जी एसपी साइबर इंदौर द्वारा विदेशों से जुड़े साइबर क्राइम में अभियुक्तों को समन की प्रक्रिया एवं विदेशों से संबंधित मामलों में विवेचना के संबंध में एवं सीनियर पब्लिक प्रॉसिक्यूटर सीबीआई नई दिल्ली श्रीमती सारिका त्यागी जी द्वारा केस स्टडी विदेशी मामलों विषय पर व्याख्यान दिया गया वेबीनार की समाप्ति पर माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदया श्रीमती अनुराधा शंकर द्वारा समस्त वेबीनार में सम्मिलित प्रतिभागियों को संबोधित किया गया

तथा आयोजित वेबीनार को अत्यंत उपयोगी और व्यावहारिक बताया इस दौरान पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया सागर श्री राजीव मिश्रा एवं समस्त टीम की सराहना की और सफल समापन की बधाई दी इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक श्री शशि कुमार शुकला उपपुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र मार्टिन ,एसडीपीओ अभिषेक बुंदेला निरीक्षक अफ़रोज़ खान रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल निरीक्षक रविन्द्र व्यास एवं प्रशिक्षण शाला का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.