Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

दिल्ली पब्लिक स्कूल में अंडर 19 CBSE क्लस्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ

48


सागर।दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर में सीबीएसई वॉलीबॉल अंडर-19 क्लस्टर टूर्नामेंट का समापन समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शैलेंद्र जैन उपस्थित रहे। रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई टूर्नामेंट के अंतिम दिन फाइनल खेले गए मुकाबले में अंडर-19 बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला आरकेवीवी बिजुरी और सैंट राफेल स्कूल इंदौर के बीच खेला गया जिसमें सैंट राफेल स्कूल इंदौर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3- 0 से जीत दर्ज की वहीं अंडर 19बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला आरकेवीवी बिजुरी और एडवांस एकेडमी इंदौर की टीम के बीच खेला गया इस हाई वोल्टेज मैच में आरकेवीवी बिजुरी ने एडवांस एकेडमी इंदौर को कड़ी टक्कर दी परंतु एडवांस एकेडमी ने 1 मुकाबले 3 सीट से फाइनल जीतकर खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम में सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया गया विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि एक अच्छा कार्यक्रम डीपीएस परिवार द्वारा आयोजित किया गया है इस प्रतियोगिता में उन बच्चों को तो बधाई है ही जो विजेता है परंतु वे खिलाड़ी जो विजेता नहीं हो सके हैं उनके लिए मेरी शुभकामनाएं है कि आगे और भी अच्छी मेहनत से प्रयास करें ताकि अगली बार वह खिताब अपने नाम कर सके क्योंकि जीवन में असफलता लगी रहती है परंतु जीतने की भावना और खेल भावना दोनों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि खेल जीतने के लिए नहीं खेला जाता है बल्कि खेलों से बच्चों के मन में आपसी सामंजस्य और समन्वय तथा सहयोग की भावना का विकास किया जाता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डायरेक्टर राहुल जैन दर्शिनी जैन महक जैन अर्चित जैन उपस्थित रहे।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.