इंस्ट्राग्राम पर पिस्टल के साथ फोटो अपलोड करना महंगा पड़ा
मंदसौर। सोशल मीडिया पर चाकू व पिस्टल के साथ फोटो अपलोड करना 2 युवकों को महंगा पड़ा। मन्दसौर पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हे हवालात की हवा खिला दी हैं। मामले में पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार कर लिये हैं तीसरे की तलाश की जा रही हैं।
वर्तमान में कुछ अपराध सोशल मीडिया के माध्यम से भी हो रहे है, इस पर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक मंदसौर सिद्धार्थ चौधरी द्वारा सोशल मीडिया पर निगरानी रखने हेतु मंदसौर जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अपनी पिस्टल ओर चाकू के साथ अपनी फोटो अपलोड करने वाले युवक ओर उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है।https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-1867964119209620&output=html&h=343&adk=4289115878&adf=1490033457&w=412&lmt=1598243691&num_ads=1&rafmt=1&armr=3&sem=mc&pwprc=6793328402&psa=0&guci=2.2.0.0.2.2.0.0&ad_type=text_image&format=412×343&url=http%3A%2F%2Fnewsprawah.com%2F%3Fp%3D39934&flash=0&fwr=1&pra=3&rh=330&rw=395&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&fa=27&adsid=ChEI8KeI-gUQirjikcT8lr3_ARJMAINwtxnj_zV-GYhbLil8TYKo4TsIi-tOmVxdFJRDtRspaCJT0KE–w8ExY26tFIC0KWXrOsLpizwwijorrUp8dhav5H2UTRI92yTHQ&dt=1598243690985&bpp=13&bdt=6025&idt=-M&shv=r20200818&cbv=r20190131&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3D5dd598e90645089f%3AT%3D1598243689%3AS%3DALNI_MaEB5Hw4Oigx0oCs72ZHHN9vqYLXA&prev_fmts=0x0%2C412x90&nras=2&correlator=7872868623542&frm=20&pv=1&ga_vid=109703731.1598243689&ga_sid=1598243690&ga_hid=1972799127&ga_fc=0&iag=0&icsg=1124390292946943&dssz=39&mdo=0&mso=0&u_tz=330&u_his=1&u_java=0&u_h=915&u_w=412&u_ah=915&u_aw=412&u_cd=24&u_nplug=0&u_nmime=0&adx=0&ady=1346&biw=412&bih=775&scr_x=0&scr_y=162&eid=21066393%2C21066973&oid=3&pvsid=1626883123448485&pem=513&rx=0&eae=0&fc=1408&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C412%2C0%2C412%2C831%2C412%2C831&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=8320&bc=23&ifi=2&uci=a!2&btvi=1&fsb=1&xpc=JJTTZeqtPl&p=http%3A//newsprawah.com&dtd=97
इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति द्वारा पिस्टल और चाकू के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड की जिसकी सूचना मिलने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद और नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर नरेन्द्र सोलंकी एवं निरीक्षक एसके यादव, थाना प्रभारी कोतवाली के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक जितेन्द्र सोलंकी एवं टीम के द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड फोटो की पहचान हेतू प्रयास किये गए।
पुलिस ने बताया गया कि उक्त व्यक्ति रविराज मकवाना पिता राकेश मकवाना उम्र 19 साल निवासी कुम्हारवाडा मंदसौर का था। रविराज को अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पिस्टल बंटी उर्फ देवेश जोशी पिता रमेशचन्द्र जोशी उम्र 23 साल निवासी तिलक नगर अभिनंदन नगर मंदसौर के पास होना बताई जिस पर से देवेश जोशी को पूछताछ करते उसके पास से एक पिस्टल व 4 जीवित कारतूस पुलिस के द्वारा जप्त किये है।
पिस्टल व जीवित कारतूस के सम्बंध में बंटी व रविराज से पूछताछ करते उनके द्वारा बताया गया कि उक्त पिस्टल व राउण्ड गोपी बरगुण्डा निवासी खानपुरा मंदसौर से लेना बताया है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पृथक से विशेष टीम लगाई गई है। उक्त घटना मे दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.