गुरुवार को मकरोनिया में 13 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण।
उपनगरीय क्षेत्र में एस.डी.एम. अमन मिश्रा के निर्देशन में होने वाले वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर नगर पालिका सी.एम.ओ. इशांक धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को उपनगरीय क्षेत्र में 13 टीकाकरण केंद्र बनाए हैं। जिनमें मकरोनिया चौराहा, वार्ड क्र.01 सेमराबाग पंचायत भवन, वार्ड क्र.02 आपे शोरुम के सामने रिलायंस मॉल के बाजू में,वार्ड क्र.03 में अंकुर स्कूल, वार्ड क्र.04 गंभीरिया में आंगनवाड़ी केंद्र,वार्ड क्र.08 में आंगनवाड़ी मंगल भवन, वार्ड क्र. 09 रजाखेड़ी में आंगनवाड़ी केंद्र पंचायत भवन, वार्ड क्र.11 कोरेगांव मकरोनिया में आंगनवाड़ी केंद्र,वार्ड क्र.12 में रजाखेड़ी स्कूल, वार्ड क्र.15 में पीटीसी ग्राउंड, वाल्मीकि भवन नगर पालिका के सामने, वार्ड क्र.17 में खेरमाता मंदिर के पास पुरानी मकरोनिया और वार्ड क्र.18 में पटवारी शाला में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक कोरोना की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी।इस दौरान उन्होंने लोगों से कोरोना की दोनों डोज़ लगवाने की अपील की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.