मकरोनिया में रोजगार मेला 30 सितम्बर को विभिन्न कंपनियां होगी शामिल
गुरुवार को मकरोनिया के बडतुमा में स्थित शासकीय कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है इस मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा तकरीबन 1700 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा गुरुवार से बडतुमा के शासकीय कॉलेज में प्रारंभ होने वाले रोजगार मेले की व्यवस्थाओं को लेकर विधायक प्रदीप लारिया ने अधिकारियों के साथ शासकीय कॉलेज का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए

रोजगार उप संचालक डा. एमके नागवंशी ने बताया कि यह रोजगार मेला रहता है 11:00 बजे प्रारंभ होगा मेले में मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेषों की 21 कंपनियां आएंगी। जिसमें माईकोमेक्स इन्ड्रस्टीज भिवाडी, सोनाटा माइक्रो फाइनेंस सागर, ग्रोफास्ट डायमंड आग्रेनिक सागर, दमोह, विदिशा, गोल्डन फारमा आग्रेनिक, षिवषक्ति वायोटेक, यषस्वी ग्रुप पीथमपुर, वर्धमानयार्न भोपाल, वेल्सयोर प्राइवेट लि. अंजार गॉंधीधाम गुजरात, आइसेक्ट स्टाफिंग भोपाल, बी.एबल एकेडमी भोपाल, मॉं आषापुरा इंटरप्राइजेस (मदरसन) पीथमपुर, पे.टी.एम. सर्विस इंदौर, गिन्नी फिलामेंट मथुरा, फिलपकार्ड सागर, जस्ट डायल इंदौर, जय भारत मारूति अहमदाबाद गुजरात, ग्रेनुअल आग्रेनिक एग्री. प्रा. लि. सागर, नवभारत फरटीलाइजर लि. भोपाल, स्पंदन माइक्रोफायनेष लि. जबलपुर एवं व्ही वन इंडिया प्रा.लि. गुडगॉव हरियाणा सहित अन्य कंपनियां शामिल है।
उन्होंने बताया कि कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार लेकर टेक्निकल हेल्पर, फील्ड एक्जीक्युटिव, सेल मार्केटिंग, टेक्नीकल आपरेटर, टेक्सटाइल ट्रेनर, सिक्योरिटी गार्ड, टेक्नीकल ऑपरेटर, टेलर, डिलीवरी एसोसिएटिव, टेलीकॉलर, टीम लीडर, पैकर्स, एसोसिएटिव असिस्टेंट आदि पदों पर भर्तियां की जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 से 35 वर्ष के आवेदक अलग-अलग पदों पर प्राइमरी से स्नातकोत्तर, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक डिप्लोमाधारी मेले में शामिल हो सकते है। अलग-अलग पदों के लिए 9 से 20 हजार रुपये वेतन रहेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.