हमने कम संसाधनों में मकरोनिया का तेजी से विकास किया:विधायक इंजी प्रदीप लारिया जी
मकरोनिया में बुधवार को मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 35 लाख की लागत से होने वाले रजाखेड़ी मार्ग का चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण के कार्य का भूमिपूजन नरयावली विधायक इंजी प्रदीप लारिया जी ने किया।सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में एकमात्र ही नरयावली विधानसभा होगी जिसमें 10 रेलवे ओवर ब्रिज का काम तेजी से चल रहा है, उन्होंने बुधवार और रविवार को लगने वाले बजरिया के बाजार को लेकर कहा कि यह बहुत बड़ा बाज़ार है,जिसमें अत्याधिक भीड़ देखने को मिलती है,वाहनों का आवागमन बंद हो जाता है इससे होने वाली असुविधा से लोगों को निजात दिलाने के लिए सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है 120 फिट चौड़ी सड़क में एक तरफ बा़जार लगेगा। वहीं शेष बची हुई सड़क पर पार्थ-वे, डिवाडर के साथ ही अन्य सौंदर्यकरण के कार्य किए जाएंगे।

इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि और खाद्यान पर्ची वितरित करते हुए लोगों से मकरोनिया के विकास में सहयोग करने की अपील की।कार्यक्रम का संचालन नगर पालिका की सब इंजी रूबी जैन ने किया,कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बलवंत सिंह ने कहा कि अच्छे कार्य करने वालों का प्रचार-प्रसार होना चाहिए इन सबसे जुड़कर हमें भी सहयोग के लिए आगे रहना चाहिए।कार्यक्रम का आभार मकरोनिया नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुशवाहा ने माना।

इस मौके पर नगर पालिका के सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़ के साथ ही बलवंत सिंह,संतोष खटीक,मिश्रीचंद गुप्ता, मिहीलाल अहिरवार,विजय पटैल,डा.परशुराम, राजा रिझारिया, सुधा शर्मा, जयंती मौर्य, राधा राठौर,रेखा चौधरी, रेशू चौधरी,
बाबूलाल रोहित एवं पालिकाकर्मि आदि लोग मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.