ये कैसी लूट? सड़क पर पहले शख्स को जमकर पीटा, फिर उसका पैंट लूट भाग गए लुटेरे
दिल्ली:- राह चलते सरेआम लूट की घटनाएं तो आपने खूब सुन रखी होगीं लेकिन अब जो ऐसी ही एक घटना देश की राजधानी दिल्ली से सामने आई है, वह बेहद अलग है, अजब है| अलग इसलिए है कि लूटने वाले पीड़ित का पैंट भी लूट कर ले गए| दरअसल, पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर में एक शख्स को तीन से चार लुटेरों ने सड़क पर रोक लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे|
इस बीच लुटेरों ने शख्स को पहले जमकर पीटा फिर इसके बाद उसका पर्स और मोबाइल लूट लिया| अब वो जा ही रहे हैं कि तभी उनकी निगाह शख्स की पैंट पर पड़ गई| जिसे उन्होने पहले फाड़ा और फिर फ़टे पैंट को मौके से लूट फरार हो गए| बतादें कि, जब यह पूरी घटना घट रही थी तब लोग आसपास से गुजर रहे थे लेकिन शख्स की मदद किसी ने नहीं की| शायद लूटेरे जाते-जाते शख्स का पैंट इसलिए अपने साथ ले गए ताकि वह उनका पीछा करते हुए भाग न सके| फिलहाल, पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है|
पुलिस ने लूट की घटना में कार्रवाई की…..
बतादें कि, पुलिस ने लूट की घटना में कार्रवाई की है| बताया जाता है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूट करने वाले दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है| फ़िलहाल, दिल्ली में ऐसी लूट की घटना हैरान करने वाली है
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.