Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

अखिल भारतीय रजक महासंघ का कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ संपन्न

297

सागर:- रविवार को सागर युवा रजक समाज सागर के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय संयोजक एवं आयुक्त नि:शक्तजन मध्य प्रदेश संदीप रजक उपस्थित रहे संदीप रजक ने अपने उद्बोधन में कहा समाज की जो कुरुतियां हैं उन्हें समाप्त कर समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा एवं अपने से कमजोर व्यक्ति को अपने साथ हाथ बढ़ाकर आगे चलना होगा तभी समाज मजबूत होगा।

समाज की महिला बिंग ने आयुक्त संदीप रजक को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया संदीप रजक के सागर में अल्प प्रवास के दौरान समाज को निशुल्क मास्क वितरण किया गया एवं कोविद 19 के बारे में जानकारियां दी आयुक्त संदीप रजक ने समाज के लोगों को शपथ दिलाई कि हम सभी समाज को साफ सुथरा रखते हैं आप ही हम अपनी सफाई का भी ध्यान रखें एवं अपने बच्चों के भविष्य के प्रति अपनी जिम्मेदारियां सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग करें एवं हाथों को ठीक तरीके से सेनीटाइज करते रहे

कार्यक्रम उपरांत आयुक्त संदीप रजक के द्वारा सामाजिक संगठन में कुछ नियुक्तियां भी की गई जिसमें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण रजक सागर जिला मंत्री रवि रजक गढ़ाकोटा तहसील अध्यक्ष जगदीश रजक मछरयाई नगर अध्यक्ष दिनेश कनौजिया नगर उपाध्यक्ष सत्यनारायण रजक मच्छरयाई साहपुर नगर अध्यक्ष डॉक्टर जगदीश रजक को बनाया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोपाल रजक, मुकेश रजक, रविंद्र रजक ,मनोज रजक, अमित रजक, प्रांजुल रजक, शशांक रजक रंजीत रजक अनिल रजक अरविंद रजक विवेक कनौजिया आदि समाज के वरिष्ठ एवं युवा शामिल हुए। कार्यक्रम का आभार दिनेश कनोजिया ने व्यक्त किया।।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.