हत्यारी मां, 11 साल के बच्चे को गला दबाकर
सौतेली मां ने 11 वर्षीय बच्चे की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना छतरपुर थाना इलाके के मनहूं गांव की है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह बच्चे का शव मिलने के बाद सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया गया।
पीड़ित के पिता ने 10 वर्ष पूर्व अपनी पहली पत्नी की सांप के काटने से मृत्यु के बाद आरोपी से शादी की थी।
पुलिस के अनुसार आरोपी की सोमवार रात पीड़ित से कहासुनी हुई थी और आरोपी ने लोहे के डंडे से उस पर हमला किया। इसके बाद उसने बच्चे की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Post a Comment