शिवसेना शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर मनी सिंह गुरौन करेंगे प्रदेशव्यापी संगठन विस्तार, फरवरी से शुरू होगा बड़ा अभियान
सागर। शिवसेना के शीर्ष नेतृत्व से मिले दिशा-निर्देशों के बाद मनी सिंह गुरौन प्रदेश में संगठन विस्तार की तैयारियों में जुट गए हैं। हाल ही में शिवसेना से जुड़ने वाले मनी सिंह गुरौन सनातन धर्म और संस्कृति को लेकर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। हिंदुत्व से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाने और सनातन विरोधी गतिविधियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का उन्होंने संकल्प लिया है।
लव जिहाद, धर्मांतरण जैसे विषयों पर मनी सिंह गुरौन लगातार सक्रिय रहे हैं। शिवसेना के राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी की अनुशंसा पर उन्हें राज्य संगठक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने संगठन से जुड़े युवाओं में नई ऊर्जा भरने का काम शुरू कर दिया है।
मनी सिंह गुरौन के अनुसार, आगामी फरवरी माह में महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेशव्यापी अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में नए युवाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा और उनकी नियुक्तियां की जाएंगी। साथ ही प्रदेश के प्रत्येक जिले के पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। जो पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए नए और सक्रिय युवाओं को आगे लाने की योजना है।
बताया जा रहा है कि मनी सिंह गुरौन लगातार शिवसेना के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में हैं और जो भी निर्देश उन्हें मिल रहे हैं, उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करने का प्रयास कर रहे हैं। अब देखना होगा कि शिवसेना द्वारा सौंपी गई इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी में मनी सिंह गुरौन कितना प्रभावी प्रदर्शन कर पाते हैं।
Post a Comment