25 जुलाई को मध्यप्रदेश के खजुराहो में 5 वां हेलिकॉप्टर एवं लघु विमान शिखर सम्मेलन

25 जुलाई को मध्यप्रदेश के खजुराहो में 5 वां हेलिकॉप्टर एवं लघु विमान शिखर सम्मेलन 

सागर। 5 वां हेलिकॉप्टर एवं लघु विमान शिखर सम्मेलन 25 जुलाई को मध्यप्रदेश के खजुराहो में आयोजित किया जा रहा है। शिखर सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया जाएगा। शिखर सम्मेलन का उद्देश्य सुदूर और पहाड़ी क्षेत्रों में उड़ान योजना के विस्तार को बढ़ाना है।5वां हेलिकॉप्टर और लघु विमान शिखर सम्मेलन को खजुराहो में नागरिक उड्डयन मंत्रालय, मध्यप्रदेश सरकार, पवन हंस लिमिटेड और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का विषय ‘‘अंतिम मील तक पहुंचनाः हेलिकॉप्टर और छोटे विमानों के माध्यम से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी’’ है। कार्यक्रम के प्रारूप में एक उद्घाटन सत्र और उसके बाद एक तकनीकी सत्र शामिल हैं।

0/Post a Comment/Comments

Domain