जमीन के विवाद में भाई बना भाई का कातिल
बीना। भानगढ़ थाना अंतर्गत जौध गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक शख्स ने अपने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई को तेज रफ्तार बाइक से टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पत्नी सहोद्रा बाई अहिरवार ने बताया कि पति प्रकाश अहिरवार 50 जो पट्टे की जमीन पर पक्का मकान बना रहे थे। इसी बात को लेकर जेठ गंगाराम अहिरवार अक्सर विवाद करता था। गंगाराम अपनी पत्नी मलिरिया बाई के साथ विवाद करने आ गया। हम लोगों ने जब इसका विरोध किया, तो जेठ और भाभी ने मारपीट शुरू कर दी। फिर भाभी ने प्रकाश के दोनों हाथ पकड़ लिए और बड़े भाई गंगाराम ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में प्रकाश बच गया। इसके बाद प्रकाश अहिरवार अपनी पत्नी सहोद्रा बाई के साथ पुलिस चौकी में रिपोर्ट करने जा रहा था। इसकी खबर लगते ही आरोपी गंगाराम अपने बेटे गोलू के साथ पीछा करते हुए आ गए। फिर हिन्नौद और जौध गांव के बीच पहुंचते ही प्रकाश के भतीजे गोलू ने तेज रफ्तार बाइक से पीछे से प्रकाश को टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से प्रकाश जमीन पर गिर गया। इसके बाद प्रकाश के भतीजे गोलू और बड़े भाई ने पेट के ऊपर से कई बार बाइक निकाली। जिसके चलते प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। 108 एंबुलेंस की मदद से बीती रात उसे बीना सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक की पत्नी के बयानों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रकाश की पत्नी ने सिविल अस्पताल में रोते हुए बताया कि पति के सिर में कुल्हाड़ी का गहरा घाव था और लगातार खून भी बह रहा था। पैदल चौकी जाना भी मुश्किल हो रहा था। इसी दौरान जेठ और उसके बेटे ने आकर मेरे सामने ही पति को बाइक से बेरहमी से कुचलना शुरू कर दिया। सड़क पर पड़े पति के पेट के ऊपर से कई बार बाइक निकाली। वह दोनों से हाथ जोड़ कर अपने सुहाग की भीख मांगती रहीं, लेकिन उन्होंने दया नहीं दिखाई और बेरहमी से उनकी हत्या कर दी।
Post a Comment