घर से बिना बताए गए बुजुर्ग का रेलवे ट्रैक पर मिला शव ,
रविवार शाम को घर से बिना बताए कही चले गए बुजुर्ग का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है। बुजुर्ग के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। जीआरपी को सूचना मिली थी कि ग्राम उड़ा के पास नयनतारा वेयरहाउस के पीछे रेलवे ट्रैक पर किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।
पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू की गई। इस दौरान मृतक के पास मिले मोबाइल के नम्बरों से संपर्क किया गया। जिसमें मृतक की पहचान सिविल लाइन थाना के सामने रहने वाले रामदीन पिता जागेश्वर मेहरा उम्र 60 साल के रूप में हुई है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। जहां शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक के दो बेटे और दो बेटियां है। चारो की शादी हो चुकी है। पुलिस के अनुसार रात तीन बजे किसी सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
Post a Comment