मंत्री डा. भदौरिया ने सागर में संत रविदास जी के मंदिर निर्माण और सभा स्थल की तैयारियों का निरीक्षण किया

मंत्री डा. भदौरिया ने सागर में संत रविदास जी के मंदिर निर्माण और सभा स्थल की तैयारियों का निरीक्षण किया
सागर।  सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया आज सागर प्रवास पर रहे। श्री भदौरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आगामी 12 अगस्त को संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर निर्माण स्थल के भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। डा. भदौरिया ने ढाना हवाई पट्टी के समीप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित सभा स्थल का भी अवलोकन किया तथा तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक  प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

0/Post a Comment/Comments

Domain