MP NEWS ; दोस्तो के साथ कुएं में नहाने गए मासूम की डूबने से हुई मौत।

दोस्तो के साथ कुएं में नहाने गए मासूम की डूबने से हुई मौत। 
दमोह के देहात थाना क्षेत्र में आने वाली सागर नाका चौकी के खबेना गांव में सोमवार को दोस्तों के साथ कुंए पर नहाने गया, एक मासूम डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। साथ में नहा रहे बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी।
परिजनों ने मासूम को कुंए से निकाला और तत्काल ही जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी डॉ ने मृत घोषित कर दिया। सागर नाका चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कारवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मृतक मासूम गिरीश के पिता गनेश 10 ने बताया कि आज उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ घर के पास ही कुंए पर नहाने गया था, तभी नहाते समय वह कुंए में डूब गया।

0/Post a Comment/Comments

Domain