अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान

अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान : 

सागर। 
अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् आज सहायक आबकारी आयुक्त  श्र दीपक अवस्थी के आदेशानुसार एडीओ श्री आर एस बुंदेला के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर दबिश दी। दबिश के दौरान आरोपी कमलेश तनय, राधे नामदेव निवासी कबीर वार्ड खुरई से 38 पाव देशी मदिरा, आरोपी अनिल तनय, फूल सिंह कुर्मी निवासी कठेली थाना खुरई ग्रामीण से 16पाव देशी मदिरा बरामद की। अगली कार्यवाही में ग्राम सदलपुर में आरोपी तारा बाई पति राजू बंजारा से 20 लीटर कच्ची मदिरा, आरोपी सुनीता पति कल्याण बंजारा से 22 लीटर कच्ची मदिरा पकड़ी गई।  कार्यवाही में मौके पर जलती भट्ठीयों व 1270 कि ग्राम लहान को नष्ट किया गया। आरोपियो के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
कार्रवाई के दौरान आबकारी वृत प्रभारी उपनिरीक्षक श्री सियाराम चौधरी,उप निरीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक श्री रूप किशोर मिश्रा , प्रदीप दूबे, हेमंत कुशवाहा, मनोरमा बौद्ध उपस्थित रहे।
,वृत्त-बण्डा
प्रकरण सख्या-02
आरोपी संख्या-02
जप्ती की मात्रा-देशी मदिरा मसाला के 32 पाव, एवं कच्ची मदिरा 15 लीटर  ,लाहन लगभग 435 कि . ग्राम अनुमानित मूल्य-27630/रू

, वृत्त-खुरई
प्रकरण सख्या-04
आरोपी संख्या-04
जप्ती की मात्रा-देशी मदिरा के 52 पाव, एवं कच्ची मदिरा 42 लीटर  ,लाहन लगभग 1270 कि . ग्राम

,वृत्त-रहली
प्रकरण संख्या-02
जप्ती-04 लीटर हाथ भट्टी शराब तथा 345 किलोग्राम महुआ लाहन
अनुमानित कीमत-35300/,वृत्त- दक्षिण
प्रकरण सख्या-02
आरोपी संख्या-02
जप्ती की मात्रा- 33 पाव देशी व विदेशी मदिरा.
अनुमनित कीमत– 2790/, वृत्त-बीना
प्रकरण सख्या-01
आरोपी संख्या-01
जप्ती की मात्रा- 06 लीटर हाथभट्टी मदिरा , लगभग 150 किलोग्राम महुआ लाहन शामिल हैं।

0/Post a Comment/Comments

Domain