सागर। कैंट थाना पुलिस ने ढोलक में गांजा छिपाकर तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 6 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग ढोलक में चमड़े के अंदर गांजा छिपाकर तस्करी कर रहे है। वे स्वयं को ढोलक बजाने वाले बताकर अपनी पहचान छिपाते है। खबर मिलने पर पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए शहर में घूम रहे तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ की, पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हन्नू पुत्र दोलत कुशवाहा उम्र 40 साल निवासी कुवरपुरा गल्लामंडी के पास टीकमगढ़, सुकई उर्फ सुखलाल पुत्र दम्मू कुशवाहा उम्र 40 साल निवासी समदुआमुहल्ला ललितपुर और भीकम पुत्र रघुवीर कुशवाहा उम्र 31 साल निवासी समदुआमुहल्ला ललितपुर उप्र होना बताया। आरोपियों के पास से जब्त ढोलक, प्लास्टिक की बोरी और बैग की तलाशी ली तो उसमें से गांजा बरामद हुआ। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 किलो 500 ग्राम कीमती 1.30 लाख रुपए का गांजा जब्त किया। सीएसपी यश बिजौरिया ने बताया कि गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कैंट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड और गांजे के संबंध में पड़ताल की जा रही है।
ढोलक में गांजा छिपाकर तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ढोलक में छिपाकर गांजा तस्करी कर रहे तीन आरोपी गिरफ्तार
Post a Comment