छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा करने का दबाव बना रहे आरोपियों ने युवक की हत्या करदी

छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा करने का दबाव बना रहे आरोपियों ने युवक की हत्या करदी 

सागर। खुरई देहांत थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदिया नौनागिर में पुरानी रंजिश में युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं विवाद के दौरान बीच बचाव करने आई मृतक की मां के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। जिससे वह घायल हुई हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। मामले में परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जल्द गिरफ्तार करने और आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग की है। मृतक की बहन ने बताया कि गुरुवार को विक्रम सिंह, कोमल सिंह, आजाद सिंह समेत अन्य लोग घर आए थे। पूर्व में हुई छेड़छाड़ की घटना में उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था। इसी प्रकरण में राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे। मां ने कहा था कि राजीनामा कर लेंगे। लेकिन वह धमकाकर घर से चले गए। इसी दौरान भाई नितिन पुत्र रघुवीर अहिरवार उम्र 18 साल निवासी बरोदिया नौनागिर उन्हें बस स्टैंड के पास मिल गया। जहां उन्होंने भाई नितिन के साथ जमकर मारपीट की। विवाद की सूचना पर मां मौके पर पहुंच गई। वहीं बीच बचाव करने लगी तो उन्होंने मां के साथ भी मारपीट की। मैं गई तो मेरा मोबाइल छीन लिया और मारपीट की। उन्होंने भाई की गर्दन और छाती पर लात रखकर पीटा। इतना मारा कि वह बेहोश होकर गिर गया। बेहोश होने के बाद भी वह भाई के साथ मारपीट करते रहे। घटना के बाद भाई नितिन को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मारपीट में मां घायल हुई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की बहन ने बताया कि विवाद के दौरान आरोपियों ने मां के कपड़े खींच दिए। उन्हें निर्वस्त्र कर पीटा। आरोपी लंबे समय से छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे। राजीनामा नहीं किया तो उन्होंने मेरे भाई से मारपीट कर हत्या कर दी। मृतक के बड़े भाई रोहित अहिरवार ने बताया कि मैं घर पर था। अचानक आवाज आई कि कुछ लोग घर की तरफ आ रहे थे। पुराना विवाद चलने के कारण मैं डर गया और कुछ दूर जाकर छिप गया। तभी आरोपी घर आए और उन्होंने घर में घुसकर तोड़फोड़ की। पूरा गृहस्थी का सामान तोड़ दिया और मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। वह पहले भाई को मारकर आए थे। जिसके बाद उन्होंने घर में तोड़फोड़ की। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए। एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि पुरानी रंजिश में विवाद हुआ था। जिसमें एक पक्ष ने युवक के साथ मारपीट की। मारपीट में आई चोटों के कारण युवक की मौत हो गई। मामले में खुरई पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। मामले के हर बिंदु पर जांच की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Domain