पुलिस ने दविश देकर 54 हजार की शराब सहित ,6 हजार का गांजा किया जप्त
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दतिया पुलिस अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रही है। एसपी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में जिले की अलग-अलग थानों की पुलिस ने 54 हजार की अवैध शराब और 6 हजार का गांजा जब्त किया है।
पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक बडौनी थाना पुलिस ने गांव एरई में दविश देकर अरोपी जीतेन्द्र परिहार से देशी शराब की कुल 7 पेटी जब्त की है। जिस की अनुमानित कीमत 31 हजार 5 सौ रुपए बताई गई।
वहीं जिले के अन्य 8 थानों की पुलिस टीमों ने अवैध शराब माफियाओं के ठिकानों पर दबिश अंग्रेजी व देशी शराब के कुल 230 क्वार्टर और 170 लीटर अवैध शराब जब्त की। मामले में पुलिस ने 8 प्रकरण दर्ज किए है। कुल जब्त शराब की कीमत 54 हजार बताई गई है।
लांच पुलिस ने किया गांजा जब्त
वहीं, लांच थाना पुलिस ने रविवार रात लांच तिराह पर दबिश देकर टोड़ा गांव निवासी राजेन्द्र सोलंकी से 596 ग्राम गांजा जब्त किया। पुलिस ने अरोपी को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। गांजा की कीमत 6 हजार रुपए बताई गई है।
Post a Comment