मोबाइल पर बात कर रहे युवक पर अचानक आए लोगो ने चलाए धारदार हथियार
दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले एसपी कार्यालय के सामने शनिवार रात मोबाइल पर बात कर रहे एक युवक पर करीब आठ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक को हमले का कारण पता नहीं है। घायल अवस्था में वह जिला अस्पताल पहुंचा, जहां उसे इलाज दिया गया।घायल वीरेंद्र खंगार ने बताया कि वह जटाशंकर कॉलोनी में रहता है। रात के समय वह सड़क पर घूम रहा था। इसी समय उसके मोबाइल पर फोन आया तो वह एसपी ऑफिस के सामने एक जगह बैठकर बात करने लगा। इसी दौरान वहां पर पिंटू ठाकुर, अमन ठाकुर, चिंटू तिवारी सहित करीब 9 लोग पहुंचे और हमला कर दिया। घायल युवक ने बताया कि उनमें से किसी के पास चाकू था तो किसी के पास कटर। शरीर में कई घाव लगे हैं। मुझे नहीं पता कि किसने क्या मारा है।
कोतवाली पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराधों के ग्राफ को लेकर पुलिस अभी तक सख्त नहीं दिख रही है। कुछ दिन पहले ही शहर के घंटाघर पर एक सर्राफा व्यापारी को आरोपियों ने इसी तरह खुलेआम चाकू से हमला किया था। कुछ देर बाद उन्हीं आरोपियों ने हरसिद्धि माता मंदिर के पास एक युवक को ` चाकू मारकर घायल किया था।
पुलिस का कहना था कि आरोपी दहशत का माहौल बनाने के लिए ऐसा कर रहे थे। अब एक बार फिर एक युवक पर हमला कर उसे घायल किया गया है।
Post a Comment