पत्नी ने ही की थी,पति की हत्या,वजह यह थी....
छतरपुर जिले के लवकुशनगर अनुविभाग अंतर्गत बछौन चौकी के गडरपुर में भवानीदीन पाल की बीते रोज 26 सितम्बर की रात्रि कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये 24 घण्टे के अंदर खुलासा कर दिया है।
हत्या होने के बाद पुलिस को जानकारी लगते ही एसडीओपी नवीन दुबे सहित प्रभारी मौके पर पहुंचकर पूछताछ की गई। आरोपित महिला ने कहानी बनाते हुए पुलिस को बताया कि 4-5 लोग आये और मेरे पति की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की छानबीन बारीकी से की तो पत्नी ही पति की कातिल निकली।
पुलिस को हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी व एसडीओपी नवीन दुबे के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया। घटना स्थल पर एसडीओपी नवीन दुबे, थाना प्रभारी चंदला व एसएफएल टीम मौके पर पहुंचकर मामला कायम कर विवेचना में लिया। पुलिस ने जब मृतक की पत्नि से पूछताछ की तो उसने पुलिस को ही गुमराह करते हुए झूठी कहानी रच दी। पुलिस की विवेचना में मृतक भवानी दीन पाल की पत्नी सुमन पाल पर संदेह होने पर कड़ाई से पूछताछ की गई तो महिला ने सारी सच्चाई उगल दी।
आरोपी पत्नी ने बताया कि पति शक करता था और इस बात पर आए दिन विवाद करता था। इसी बात पर से विवाद होने पर रात्रि में पति के सोते समय पत्नी सुमन पाल ने घर में रखी कुल्हाड़ी से गले, सिर सहित 7 से 8 वार कर पति को मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी पत्नी के खिलाफ धारा 302 आईपीसी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे आज जेल भेजा गया है।
Post a Comment